जिले में राम भक्तों की गूंज…नैनीताल हल्द्वानी भवाली गौलापार में मनाई गई जयंती..कहीं शोभायात्रा तो कहीं जयकारों से गूंज उठी सरोवर नगरी…

559

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल
नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल आज जय श्री राम के नारों से गूंज उठी। राम भक्तों ने नैनीताल में हनुमान जयंती को धूमधाम से मनाया है। नयना देवी मंदिर में हनुमान जयंती कार्यक्रम मनाया गया तो देश भर के भक्तों ने हनुमान मंदिर में मत्था टेका, इस दौरान मंदिर समिति ने पूजा पाठ का भी विशेष व्यवस्था की थी मंदिर में घंटियों की गूंज के साथ कीर्तन में राम भक्तों ने भाग लिया। इसके साथ ही चिल्डन पार्क के पास भी राम भक्तों ने 51 किलो लड्डू का भोग भगवा ध्वज के नीचे चढ़ाया और भंडारा किया जिसमें शहर के लोग शामिल रहे।

हल्द्वानी गौलापार में भी हनुमान जयंती

हनुमान जन्मोत्सव पर गौलापार चौरगलिया क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर किशनपुर गौलापार से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर काठगोदाम तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल क्षेत्रवासियों ने जय श्री राम व जय जय हनुमाने के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में हजारों हनुमान भक्त शामिल हुए यात्रा शुरू होने से पहले नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया वही शोभायात्रा के बाद भण्डारे के साथ-साथ प्रसाद का वितरण भी किया गया। शोभायात्रा गौलापार कुंवरपुर शिवालय मंदिर से होते हुए मां कालीचौड़ गेट से होते हुए काठगोदाम श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर तक पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। तद्पश्चात भण्डारे के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।

शोभायात्रा में श्रीराम दरबार, भगवान हनुमान सहित कई सुन्दर झांकियों की प्रस्तुति की गयी थी। इस दौरान यात्रा में श्रद्धालुजन मोटर साईकिल व गाड़ियों से चल रहे थे और धार्मिक नारों के साथ जयकारे लगा रहे थे। जिससे गौलापार क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। शोभायात्रा को सफल बनाने में मुख्य भूमिका भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल की रही। शोभायात्रा में गौलापार चौरगलिया क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।