@ कांग्रेस पार्टी में भगदड़ ,तू चल मैं आया वाली हुई स्थिति ‌….. ★ कांग्रेस का गिरा एक और विकेट, कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी भी हुए अब बीजेपी के…. ★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”……

225

@ कांग्रेस पार्टी में भगदड़ ,तू चल मैं आया वाली हुई स्थिति ‌…..

★ कांग्रेस का गिरा एक और विकेट, कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी भी हुए अब बीजेपी के….

★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”……

दिल्ली देहरादून
पहाड़ों में भले ही अभी सर्दी का मौसम चल रहा हो लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है सियासत गरमाने की एक और वजह भी है, वह वज़ह यह है कि बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी भी अब बीजेपी के हो गए हैं.इन दिनों कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार कांग्रेस का दामन छोड़ जा रहा है एक के बाद एक नेता कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं और भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं, इसी कड़ी में अब राजेंद्र भंडारी भी शामिल हो गए हैं।राजेंद्र भंडारी ने भी अब बीजेपी का दामन थाम लिया है राजेंद्र भंडारी से पहले मनीष खण्डूरी, पूर्व पुरोला विधायक मालचंद, अनुकृति गुंसाई, लक्ष्मी राणा सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ है।एक और जहां लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है ऐसे मौके पर जब कांग्रेस को अपनी स्थिति मजबूत करनी थी ठीक इसी समय कांग्रेस के नेता कांग्रेस को टाटा बाय-बाय करते हुए नजर आ रहे हैं, और बीजेपी के साथ शामिल होकर भाजपा की स्थिति को और मजबूत कर रहे हैं.कांग्रेस के नेताओं का यूं एकाएक बीजेपी में शामिल होना कई सवाल खड़ी कर रहे हैं.सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के जिन भी नेताओं पर भ्रष्टाचार को लेकर जाँचें चल रही हैं वह नेता अब कांग्रेस का हाथ छोड़ रहे हैं और जांचों से बचने के लिए बीजेपी का दामन थाम रहे हैं इसका एक उदाहरण लक्ष्मी राणा है, रुद्रप्रयाग से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा की संपत्ति की जब ईडी द्वारा जांच की गई तो उसके बाद लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और इस्तीफे में उन्होंने इसका जिक्र भी किया था कि जब उनके प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके साथ नहीं दिया गया और ना ही उनसे संपर्क किया गया, इसी प्रकार से राजेंद्र भंडारी को लेकर भी यही कयास लगाए जा रहे हैं, कुछ दिन पहले ही राजेंद्र भंडारी की धर्मपत्नी और चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी की भी लगातार जांच की जा रही थीं, रजनी भंडारी पर भी जांच चल रही है इससे पहले दो बार उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया गया था लेकिन वह हाई कोर्ट से स्टे ले आई थी, बार-बार उन पर हो रही जांच को लेकर अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इन जांचों से तंग आकर राजेंद्र भंडारी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है