देवीधुरा: छात्रहितों के मुद्दों को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक से मिले देवीधुरा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट…  देवीधुरा महाविद्यालय के छात्रहितों की मांगपत्र पर नहीं लिया संज्ञान तो होगा उग्र आंदोलन – भट्ट    रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

41

देवीधुरा: छात्रहितों के मुद्दों को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक से मिले देवीधुरा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट…

देवीधुरा महाविद्यालय के छात्रहितों की मांगपत्र पर नहीं लिया संज्ञान तो होगा उग्र आंदोलन – भट्ट

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देवीधुरा -:

राजकीय आदर्श महाविद्यालय, देवीधुरा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट छात्रहितों के मुद्दों को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक से मिले राजकीय आदर्श महाविद्यालय, देवीधुरा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट ने आज उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड डॉ. वी. एन. खाली एवं सह निदेशक आर. एस. भाकुनी से भेंट कर महाविद्यालय के छात्रहितों से संबंधित महत्वपूर्ण मांगपत्र सौंपा इस मांगपत्र में विशेष रूप से मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं का उल्लेख किया गया, जिनमें महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन की घोषणा। स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल एवं शिक्षा शास्त्र विषयों की वृद्धि। इन घोषणाओं को लागू कराने हेतु छात्रशक्ति,तात्कालिक छात्रसंघ एवं ABVP ने पूर्व में भी आंदोलन किए हैं। सबसे पहले छात्र-छात्राओं ने रक्त से लिखित पत्र उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा इसके बाद सामूहिक धरना एवं अनशन किया गया इन संघर्षों के दबाव में कुछ मांगों पर आंशिक कार्यवाही हुई, किंतु मुख्यमंत्री घोषणाओं और शिक्षा से संबंधित मुख्य मांगें अब भी अधूरी हैं। निदेशक महोदय एवं सह निदेशक महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस विषय पर तुरंत अमल कर छात्रहित में शीघ्र कार्यवाही की जाएगी प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि अब भी घोषणाओं पर शीघ्र ठोस निर्णय लेकर उन्हें धरातल पर लागू नहीं किया जाता, तो छात्रशक्ति आंदोलन को पुनः तेज करने के लिए बाध्य होंगे।यह संघर्ष छात्रों की शिक्षा और भविष्य की सुरक्षा के लिए है, और तब तक जारी रहेगा जब तक घोषणाएँ पूरी तरह लागू नहीं हो जातीं।