देवीधुरा राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ अभिभावक सम्मेलन ।
बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक व अभिभावकों ने दिये अपने-अपने सुझाव ।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
देवीधुरा:: शिशु के सर्वांगीण विकास के लिए राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावक सम्मेलन संपन्न हुआ।। शनिवार को राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर देवीधुरा में नैन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में अभिभावक सम्मेलन संपन्न हुआ बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों ने अपने-अपने सुझाव दिए ।उन सुझावों को विद्यालय के प्रबंधन ने अमल करने की बात कही ।और समस्त स्टाफ इन सुझावों को अमल करेगा ।प्रधानाचार्य नवीन चंद्र सोराडी ने उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष नैन सिंह बिष्ट जिला संयोजक एबीवीपी के सुदीप चम्याल उपाध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी,किरन पंगरिया हिमांशु जोशी ध्यान सिंह ,जयसिंह ,दीपक राणा, हीरा सिंह मेहता ,गरिमा,रजनी, अंजलि, सोनिया, पिंकी,विक्रम सिंह, प्रेम सिंह,आदि ने शिशु के सर्वांगीण विकास में चर्चा वार्ता की और अपने सुझाव दिए कार्यक्रम के अध्यक्ष नैन सिंह बिष्ट ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को ऊंचाई तक ले जाने की बात कही
इस सम्मेलन में 55 अभिभावक दर्जन भर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य पंकज सिंह चम्याल ने किया। कार्यक्रम के आखिरी में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।