धारी की ब्लॉक प्रमुख भावना आर्या ने नैनीताल में सीएम धामी से की मुलाकात..
सीएम धामी को दिए दो मांग पत्र, क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात एवं फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग..
(चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
धारी (नैनीताल)। धारी ब्लॉक प्रमुख भावना ने रविवार को पार्वती प्रेमा साह जगाती विद्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर धारी क्षेत्र में जंगली जानवरों से हो रहो नुकसान की जानकारी दी। कहा कि दिन रात मेहनत करने के बाद भी किसान जंगली सूअरों से फसलों को नहीं बचा पा रहे हैं। बताया कि बारिश के चलते किसानों की सब्जियां बर्बाद होने से भी किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्र में बदरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे ग्रामीणों की फसलें लगातार नष्ट हो रही है। काश्तकार दिन-रात खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक परेशानी उठानी पड़ रही है। बंदर बिना डर के घरों के अंदर से सामान ले जा रहे हैं और रोक टोक करने पर हमला कर रहे हैं। इस तरह बंदरों के आतंक और हमले की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश बना है। कहा कि वन विभाग की ओर से बंदरों को पकड़ने की टीम गांव में भेजी जाए। उन्होंने सीएम से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान दयाकिशन, गिरीश चंद्र महतोलिया, हरेंद्र कुमार, देवेंद्र चंद्र आदि मौजूद रहे।