नामांकन निरस्त करने के साथ अभद्रता का आरोप ओखलकांडा बड़ौन BDC प्रत्याशी बचुली देवी के शपथ पत्र कैसे हो गया गायब । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

242

नामांकन निरस्त करने के साथ अभद्रता का आरोप

ओखलकांडा बड़ौन BDC प्रत्याशी बचुली देवी के शपथ पत्र कैसे हो गया गायब

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल/पतलोट। ओखलकांडा ब्लॉक में बुधवार को बड़ौन क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी बचुली देवी ने उनके नामांकन पत्र से दस्तावेज गायब कर नामांकन निरस्त करने का आरोप लगाया है। बचुली देवी ने खनस्यूं थाने में शिकायती पत्र देकर निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही डीएम से भी मामले की जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों ने ब्लॉक परिसर में नामांकन निरस्त होने पर कड़ा विरोध जाहिर किया। बचुली देवी ने बताया कि उन्होंने बड़ौन से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया था लेकिन उनके नामांकन पत्र में जमा किए दस्तावेजों से कुछ प्रपत्र गायब कर उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। कहा कि जब उन्होंने प्रमाणपत्र को लेकर जानकारी लेनी चाहिए तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। बचुली देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है। पूर्व दायित्वधारी हरीश पनेरू और केडी रुवाली ने आरोप लगाया कि चुनाव में लगे अधिकारी और कर्मचारी माननीय के दबाव में काम कर रहे हैं। आरोप लगाया कि कि बड़ौन क्षेत्र पंचायत सदस्य का नामांकन उन्हीं के दबाव में निरस्त किया गया। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि प्रत्याशी को शिकायत है तो वह न्यायालय में अपील दाखिल कर सकता है।