नैनीताल घटनाक्रम की होगी मजिस्ट्रेटी व सीबीसीआईडी जांच…
सीओ भवाली और एसओ तल्लीताल पर गिरी गाज, दोनों को दिखाया जनपद से बाहर का रास्ता…
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
नैनीताल -: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में जिला पंचायत चुनाव से जुड़े घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। संपूर्ण मामले की मजिस्ट्रेटी जांच आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत द्वारा की जाएगी और आयुक्त यह जांच आख्या पंद्रह दिवस में शासन को उपलब्ध कराएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बेतालघाट में हुई फायरिंग सहित अन्य घटनाओं सीएम के निर्देश, कुमाऊं आयुक्त देंगे 15 दिवस में जांच रिपोर्ट सीओ भवाली के बाद अब एसओ तल्लीताल पर भी गिरी गाज को देखते हुए क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह का स्थानांतरण जनपद से बाहर अन्यत्र करने के निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा को भी जनपद नैनीताल से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी स्पष्ट किया है कि नैनीताल और भवाली में हुई घटनाओं तथा इस दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकी की विस्तृत जांच अब सीबीसीआईडी द्वारा की जाएगी।