नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ के मद्देनजर अलर्ट पर नैनीताल पुलिस रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

56

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई

कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ के मद्देनजर अलर्ट पर नैनीताल पुलिस

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के निर्वाचन को लेकर आज हाईकोर्ट में अहम । सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश जो. नरेंद्र की खंडपीठ में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सुनवाई होनी प्रस्तावित है। पुष्पा नेगी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल गौरतलब है कि विगत 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान ‘ को लेकर नैनीताल में सड़क से भलेकर हाई कोर्ट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला था। कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित इदयेश सहित कांग्रेस नेता मतदान स्थल से कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत के पांच सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए, हाईकोर्ट पहुंचे थे। हाईकोर्ट ने पुलिस-प्रशासन को अपहत बताए गए सदस्यों को ढूंढकर मतदान कराने और उपस्थित सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए थे। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने अगली सुनवाई के लिए आज 18 अगस्त नियत की थी। वहीं, मतगणना प्रक्रिया भी आधी रात तक पूर पूरी होने के बाद परिणाम रिजर्व रख दिया गया था, जिसे हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की तस्वीर साफ होगी।

★. सबसे हॉट सीट, सबकी निगाहें

जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल की सीट इस समय उत्तराखंड में सबसे चर्चित और हॉट सीट बन गई है। भाजपा और कांग्रेस के सियासी वजूद के लिए भी यह सीट अहम बन गई है। नैनीताल के जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा, भाजपा और कांग्रेस के लिए यह साख की बात बन गई है।