नैनीताल जिले में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित
देखिये आदेश
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
नैनीताल -: उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 1 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल जिले में भी तेज बारिश के दौर का अंदेशा है। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत 1 सितंबर (सोमवार) को जनपद के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं । प्रशासन की अपील राज्य प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें। नदी-नालों के समीप न जाएं और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें। उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में मौसम की करवट से खतरे की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी लें और सुरक्षित रहें