@धारी के अमृत सरोवर से धड़ल्ले से होटलों के लिए ले जाया रहा है पानी…. ★. SDM ने जल संस्थान व पुलिस चौकी धारी राजस्व उप निरीक्षक को तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश … रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

291

@धारी के अमृत सरोवर से धड़ल्ले से होटलों के लिए ले जाया रहा है पानी….

★. SDM ने जल संस्थान व पुलिस चौकी धारी राजस्व उप निरीक्षक को तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश …

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

धारी भीमताल: पानी की समस्या को देखते हुए काम धेनु अमृत सरोवर से कौल मझेड़ा से गाड़ियों के द्वारा पानी न ले जाने के लिए धारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और कहा कि बुरासी , पोखराड अक्सोडा लतफोड़ा ,पदमपुरी मे पानी की समस्या के चलते जो पानी अमृत सरोवर से होटलों मे गाड़ियों द्वारा मोटर लगाकर ले जाया जा रहा है उसमे रोक लगाने की मांग की है गांव के लोगो को बहुत ही कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है मवेशियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध भी उपलब्ध नही हो पा रहा है।और ये गाडी वाले सरोवर से पानी ले जाकर बड़े बड़े होटलों मे बेच रहे है मांग की है कि अमृत सरोवर पानी नही ले जाया जाय । जिस पर उप जिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी ने जल संस्थान व पुलिस चौकी धारी राजस्व उप निरीक्षक को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिस पर जल संस्थान जेई हरीश चंद्र द्विवेदी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अमृत सरोवर से चार टुल्लू मशीने जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है और बताया की शीतकालीन बारिश न होने के कारण रामगढ व धारी की नदियों मे दस से बारह प्रतिशत पानी बचा हुआ है नदिया व श्रोत मे पानी की कमी हो गई है लोगो को अपनी लाइनों मे फेयर होल लगाना जरूरी है ताकि सभी लोगो को पानी उपलब्ध हो सके । होटलों व्यवसायों को बाहर क्षेत्र से पानी मंगाना पड सकता है ।