नैनीताल पुलिस ने चरस तस्करी में प्रकाश सिंह को किया गिरफ्तार… प्रकाश हेलमेट ना होने की डर से भागने की बात कहने लगा।, हेलमेट नहीं आपके पास चरस है – पुलिस… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

340

नैनीताल पुलिस ने चरस तस्करी में प्रकाश सिंह को किया गिरफ्तार…

प्रकाश हेलमेट ना होने की डर से भागने की बात कहने लगा।, हेलमेट नहीं आपके पास चरस है – पुलिस…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने 497 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कूटी से चरस तस्करी करने जा रहा था। स्कूटी की डिग्गी से पुलिस ने चरस पकड़ी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार रात टीपीनगर पुलिस टीम चौकी प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में चेकिंग पर थी। यहां बरेली रोड में एक स्कूटी चालक तीनपानी की तरफ से आते हुए दिखा जो पुलिस कर्मियों को देखकर अचानक मुड़ने की कोशिश करने लगा। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति पुलिस से हेलमेट ना होने की डर से भागने की बात कहने लगा।लेकिन शक के आधार पर पुलिस ने स्कूटी सवार की तलाशी ली। स्कूटी की डिग्गी से 497 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान प्रकाश सिंह नैनवाल निवासी ग्राम सत्यूं, लमगड़ा अल्मोड़ा व हाल धौलाखेड़ा बरेली रोड के रुप में हुई है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।