नैनीताल में आज स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षाओं के निर्देश, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

249

नैनीताल में आज स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षाओं के निर्देश, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

नैनीताल-: मौसम विभाग द्वारा 24 अगस्त को जारी भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। जिले में आज, 25 अगस्त (सोमवार) को कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय एक दिन के लिए बंद रहेंगे।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश के चलते नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षण कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें और आवश्यक कार्य के बिना घर से बाहर न निकलें।