नैनीताल में मास्क जरूरी…डीएम का आदेश उलंघन पर 1000 तक जुर्माना

58

नैनीताल – नैनीताल आने वाले पर्यटक ध्यान दें, अगर आप नैनीताल में बिना मास्क के पकड़े गए तो आपको भारी जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। नैनीताल जिला प्रशासन ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है जिसके बाद इस आदेश को आज से ही लागू भी कर दिया है। डीएम नैनीताल द्वारा जारी इस आदेश में साफ कहा गया है कि नैनीताल में कोविड नियंत्रण के लिए जिले में मास्क को अनिवार्य किया गया है अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो 500 से 1000 तक का जुर्माना भरना होगा, इस आदेश के लागू होने के बाद पुलिस ने भी बाजार में जाकर सभी दुकानदारों और पर्यटकों व स्थानीय लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। नैनीताल पहुंची चंडीगढ़ की आशिमा कहती हैं कि नैनीताल में मास्क का नियम जरूरी है क्योंकि भीड़ यहां आ रही है और कोरोना भी फैल रहा है ऐसे में जरूरी है कि सभी कोरोना के नियमों का पालन करें क्योंकि दूसरी लहर ने सबको डरा दिया और कई लोगों ने जान गंवा दी,वहीं स्थानीय नरेंद्र बिष्ट कहते हैं कि नैनीताल आने वालों का कोरोना भी चैक बॉडर्स पर हो ताकि शहर को सुरक्षित किया जा सके। वहीं देवीधुरा के प्रधान धर्मेंद्र रावत कहते हैं कि स्कूल में अभियान चलाकर वैक्सिनेशन हो ताकि बच्चों को भी सुरिक्षत रखा जा सके क्योंकि चौथी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही है।

दरअसल गर्मी के दौरान दिल्ली समेत अन्य महानगरों में कोविड के मामले सामने आ रहे है और तेजी से कोविड पांव पसार रहा है। इन सब को देखते हुए नैनीताल में मास्क को अनिवार्य किया गया है, नैनीताल में तल्लीताल के साथ पंत पार्क व हिमालय दर्शन के आसपास पुलिस की नजरें रहेंगी तो नियम उलंघन पर फाइन भी होगा, आपको बतादें की गर्मी के दौरान नैनीताल के रामगढ़ मुक्तेश्वर भीमताल सातताल समेत रामनगर व हल्द्वानी कालाढुंगी के पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ती है तो हिल स्टेशनों पर मेले जैसा माहौल होता है। हालांकि कोविड के दौरान पर्यटन की भी चिंता के बीच नैनीताल डीएम कहते हैं कि नैनीताल में पर्यटन को भी चलना है और कोविड का प्रबंध भी करना है ऐसे में पहले चरण में मास्क अनिवार्य किया गया है अगर मामले बढ़ेंगे तो नियमों को और कठोर किया जा सकता है।