नैनीताल: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान वन विभाग द्वारा नैनीताल के सभी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट)  (स्टार खबर)

164

नैनीताल: “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान”

“वन विभाग द्वारा नैनीताल के सभी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान”

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट)  (स्टार खबर)

नैनीताल /कैंची धाम : जनपद को साफ,स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशन में जनपद के सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।आज एक घंटा एक दिन एक साथ स्वच्छता थीम पर सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

भूमि संरक्षण वन विभाग रामगढ़ रेंज के अंतर्गत कैंची वन विश्राम भवन के पास शिप्रा नदी पर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम सेवा पर पर्व के अंतर्गत साफ सफाई कार्यक्रम चलाया गया जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन विभाग नैनीताल हेमचंद्र गहतोड़ी एवं रामगढ़ वन क्षेत्राधिकार नीतीश तिवारी ने अवगत कराया है कि रामगढ़ क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों एवं वार्डो,घाटों एवं स्कूल कॉलेजों में जनप्रतिनिधियों एवं पर्यावरण मित्रो के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया साथ हीं छात्र छात्राओं एवं विभागीय कर्मचारियों और उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन विभाग नैनीताल हेमचंद्र गहतोड़ी ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पर्व के तहत स्वच्छता और जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी, भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल हेम चंद्र गहतोड़ी , रामगढ़ वन क्षेत्राधिकारी नितिश तिवारी, रामगढ़ रेंज स्टाफ, रमेश चंद्र त्रिपाठी, वन दरोगा, नारायण सिंह वन आरक्षी, राजेंद्र सिंह रावत वन आरक्षी, ग्राम प्रधान गोपाल चंद विशोद पाडली, प्रधान चंद्र प्रकाश पाडली , सरपंच पाडली दीपक चंद्र ग्रामीण, आदि उपस्थित रहे।