नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिक के साथ विशेष समुदाय के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना के बाद गुरुवार को पूरे शहर में भारी तनाव का माहौल रहा।
घटना के विरोध में शहर वासियों ने आज दिनभर विरोध-प्रदर्शन किया।पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को मस्जिद व चीना बाबा मंदिर के समीप रोक कर रखा। प्रदर्शनकारी आरोपी के घर रुक्कुट कंपाउंड तक पहुँचने का भरसक प्रयास करते रहे लेकिन पुलिस की चौकसी के चलते वहाँ तक नही पहुँच सके। वहीं इस शर्मसार करने वाली घटना के बाद शहरवासियों एवं हिंदूवादी संगठन भारी जुलूस के साथ कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा।
दिल को झगजोर देने वाली घटना के बाद आज तल्लीताल व मल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा बंद का आह्वान किया गया जिसके चलते बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। कुछ स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूल खुले रहे। शहर बंद के दौरान पर्यटन गतिविधिया भी बाधित रही,लेकिन सड़को में कुछ पर्यटक चहलकदमी करते दिखाए दिए।
शहर की
डीएसए कार पार्किंग में कम संख्या में वाहन खड़े रहे।