@उपलब्धि… ★किसान के बेटे की मेहनत रंग लाई… ★गणित विभाग के मयंक आगरी ने की जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण…. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर” नैनीताल….

36

@उपलब्धि…

★किसान के बेटे की मेहनत रंग लाई…

★गणित विभाग के मयंक आगरी ने की जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण….

★रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल ।कुमाऊँ विश्विद्यालय में गणित विभाग के मयंक आगरी, की मेहनत रंग लाई ।इन्होंने गणित में जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की। किसान डूंगर राम आगरी एवं पुष्पा देवी बेटे की इस कामयाबी से बेहद खुश है । मयंक ने गणित विषय में CSIR- JRF (ALL INDIA RANK 188) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे पूर्व वे GATE एवं USET जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षाओं को भी पास कर चुके हैं। मयंक अपनी इस सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने माता-पिता को देते हैं, जिनके आशीर्वाद ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। साथ ही वे अपने शोध निर्देशक सहायक प्राध्यापक डॉ. अनीता कुमारी के मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से आभारी हैं। वे विभाग के अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों, प्रो. एम. सी. जोशी, डॉ. दीपक कुमार तथा डॉ. एस. के. चनियाल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही वे अपने शिक्षक विजय पांडे के प्रति भी आभारी हैं। मयंक अगरी हरोली, बेतालघाट निवासी हैं। प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर्स होम भुजान और बीरशिवा स्कूल चिलियानौला, रानीखेत से प्राप्त की। वर्तमान में वे डी. एस. बी. कैंपस, नैनीताल (कुमाऊँ विश्वविद्यालय) में शोध छात्र हैं। उनके इस सफ़लता से उनके घर में ख़ुशी का माहौल है।