@दूरदर्शी सोच और नेतृत्व.. ★डीएसबी परिसर, नैनीताल में एक नवाचारी और बहुआयामी छात्र क्लब ‘संक्रांति: नई दिशाएं – नए क्षितिज’ की स्थापना … ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

24
Oplus_16908288

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व में डीएसबी परिसर, नैनीताल में एक नवाचारी और बहुआयामी छात्र क्लब ‘संक्रांति: नई दिशाएं – नए क्षितिज’ की स्थापना की गई है।

यह क्लब विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। इस क्लब की संरचना और गतिविधियाँ विद्यार्थियों को अकादमिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और मनोरंजनात्मक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भागीदारी का अवसर देंगी।
क्लब की संरक्षक की भूमिका में कुलपति महोदय स्वयं हैं, जबकि डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा सह-संरक्षक के रूप में योगदान दे रही हैं। क्लब के अध्यक्ष के रूप में डॉ. रीतेश साह को मनोनीत किया गया है। क्लब के संचालन में संकाय संयोजक, छात्र प्रतिनिधि, और विभिन्न अनुभागों के छात्र सदस्य भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। क्लब की एक विशेष पहल ‘विमर्श’ नामक मासिक समाचार पत्र होगी, जिसमें परिसर की गतिविधियों, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपलब्धियों, रचनात्मक लेखों, साक्षात्कारों और आगामी कार्यक्रमों को स्थान दिया जाएगा।
‘संक्रांति’ क्लब के माध्यम से डीएसबी परिसर में अतिथि व्याख्यान, करियर काउंसलिंग, संवाद मंच, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, नाट्य प्रस्तुतियाँ, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, ओपन माइक सत्र, स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। क्लब की सदस्यता डीएसबी परिसर के सभी नियमित विद्यार्थियों के लिए खुली रहेगी।
गौरतलब है कि इस नव आरंभ का प्रथम कार्यक्रम कल दिनांक 6 मई 2025 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें एक सशक्त और विचारोत्तेजक नाट्य प्रस्तुति ‘नाथवती अनाथवत्’ का मंचन किया जाएगा। यह नाटक नारी विमर्श और सामाजिक संवेदना पर आधारित है और क्लब की रचनात्मक दिशा की शुरुआत को चिह्नित करेगा।
डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं से इस नव आरंभ में सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की जाती है, ताकि यह मंच विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति और नेतृत्व का एक प्रभावी माध्यम बन सके।