नैनीताल – नाबालिक से रेप करने के आरोपी उस्मान को मुस्लिम समुदाय ने बिरादरी से बेदखल कर दिया है और कौम ने ऐलान किया है कि उस्मान को कोई भी दुख सुख में साथ नहीं देगा।
इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा है कि बच्ची की शिक्षा और अन्य सभी खर्चे वो उठाएंगे।सोमवार को शहर के मुस्लिम लोग रजा कल्ब में एकत्र हुए और एक स्वर में कहा कि उस्मान को फांसी की सजा हो और इसका मुकदमे की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में तो ताकि उस्मान को उसकी गुनाहों की सजा जल्द मिल सके।इसके साथ ही इन लोगों ने मांग की है कि प्रशासन बाहर से शहर में कारोबार करने के नाम पर आए सभी लोगों के सत्यापन करे और अगर कोई गलत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करे। आपको बतादें कि 30 अप्रैल को उस्मान द्वारा नाबालिक हिंदू से रेप करने का आरोप लगा जिसके बाद से ही नैनीताल शहर गुस्से में है।हांलाकि शहर में उबाल थम नहीं रहा लेकिन अब मुस्लिम समुदाय ने उस्मान को बिरादरी से बेदखल कर दिया है। नैनीताल जामा मस्जिद के सदर ने कहा कि जो गुनाह उस्मान ने किया है उसकी मांफी नहीं है और उसको बिरादरी से बेदखल कर दिया गया है और अंजुमन स्लामिया पीड़ित बच्ची का पूरा खर्चा पढ़ाई लिखाई का उठाएगी। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि उस्मान का केस फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चले और जल्द सजा हो। वहीं सुहैल सिद्दकी ने कहा कि जितने बाहरी यहां आए उनकी वजह से शहर का मौहाल खराब हुआ है लिहाजा ऐसे सभी लोगों की जांच हो और कार्रवाई हो क्योंकिं 50 सालों में पहली बार उन्हौने शहर के भाईचारे को खराब होते देखा है।