नैनीताल । नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची से मोहम्मद उस्मान द्वारा किये गए दुष्कर्म के बाद भारी संख्या में आक्रोशित सनातनी मंगलवार को नैनीताल पहुंचे हैं। वहीं हिंदूवादी संगठनों द्वारा दिन में मल्लीताल पन्त पार्क में सभा की। जिसके बाद सनातनियों ने मल्लीताल बाजार की ओर जैसे ही कूच किया तो पुलिस ने उन्हें स्टेट बैंक के समीप रोकने की कोशिश की भारी संख्या में भीड़ को रोकपाना बहुत ही मुश्किल था जिसके बाद जुलूस बाजार से मल्लीताल गाड़ी पड़ाव, मस्जिद होते हुए मन्दिर की ओर जाने का प्रयास करने लगी।लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने से रोक दिया।
इस दौरान मल्लीताल दुकाने भी बंद रही। हालांकि प्रशासन ने पहले से होने वाले घटनाक्रम को देखते हुए से कमर कस ली थी,तल्लीताल डॉट पर मल्लीताल जाने वाले वाहनों को रोक लिया ।
