@. मरने गया फिर भी ना मरा… ★. अचानक गायब हो गया छात्र, गहरी खाई में बजी फोन की घंटी ★. नीचे झांकते ही हैरान रह गई रेस्क्यू टीम रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

217

देहरादून::

कहते हैं ना कि जिंदगी और मौत उपरवाले के हाथ में होती है. अगर आपकी किस्मत में जिंदगी लिखी है तो आप चाहे अपने हाथ से ही उसे खत्म करने की कोशिश क्यों ना करें, आपको कुछ नहीं हो सकता. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाला एक छात्र जो देहरादून से पढ़ाई कर रहा था, उसने भी सुसाइड पॉइंट से छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. लेकिन किस्मत में जिंदगी लिखी थी. इस कारण वो खाई में कूदने के बाद भी जिंदा बच गया. 22 साल का कार्तिकेय बंसल मूल रुप से उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. कार्तिकेय फिलहाल मांडूवाला के एक निजी कॉलेज में BCA फाइनल ईयर का छात्र है.उसने मंगलवार शाम प्रेमनगर के बिधोली में मौजूद ” सुसाइट पॉइंट ” से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. खाई लगभग 600 मीटर गहरी थी. लेकिन मौत को अभी इंतजार करना था. इस कारण खाई में कूदने के बाद भी कार्तिकेय बच गया. उसे बचाने पहुंची रेस्क्यू टीम ने जब खाई में झांका तो हैरान रह गए. दरअसल, कार्तिकेय खाई के नीचे उगी झाड़ियों में फंस गया था.

★. हो गया था गायब
कार्तिकेय अचानक ही गायब हो गया था. जब उसका मोबाइल ट्रेस किया गया तो खाई में लोकेशन मिली. सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बिधोली प्रवीण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रात के अंधेरे में और घने जंगल रेस्क्यू करना टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. कई घंटो की मशक्क़त के बाद पेड़ की डालियो में फंसे छात्र को बाहर निकाला जा सका।।

★. हुआ गंभीर रुप से घायल
कार्तिकेय खाई में आत्महत्या करने के लिए कूदा था. लेकिन नीचे उगी झाड़ियों में वो फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी लोकेशन खाई के नीचे बता रही थी. ऐसे में जब रेस्क्यू टीम ने खाई में जांच की तो झाड़ियों में फंसा कार्तिकेय नजर आया. अगर छात्र पेड़ की डालियो में ना फंसता तो गहरी खाई में गिरने से उसकी जान बचना नामुमकिन था।।