@. जायजा… ★. भीमताल विधायक कैड़ा ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा ★. अधिकारियों को दिए ग्रामीणों को मुआवजा देने के निर्देश रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

37

भीमताल,ओखलकांडा,रामगढ़,धारी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने रामगढ़ ब्लॉक के सुपी व धारी ब्लॉक के कौल, कसियालेख आदि गांव का दौरा कर विगत दिनों हुई भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया ओखलकांडा, धारी, रामगढ व भीमताल ब्लॉक फल, सब्जी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के ग्रामीण केवल कृषि पर निर्भर रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। मौसम की मार से काश्तकार परेशान हैं। उन्होंने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को विगत दिनों हुई भारी ओलावृष्टि से किसानों के आडू, पुलम, खुबानी, टमाटर, मिर्च, आलू, मटर, बीन आदि फल व फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से किसानों की फल व फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराने को कहा है।