ओखलकांडा/पतलोट
राजकीय महाविद्यालय पतलोट,नैनीताल में रेड क्रॉस डे मनाया गया। रेड क्रॉस यूनिट की कॉर्डिनेटर डॉ. मंजू पनेरू एवम सहायक कॉर्डिनेटर डॉ. कल्पना के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को रेड क्रॉस डे का महत्व बताया गया । डॉ कल्पना ने विद्यार्थियों को रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी दुनांत के जीवन एवम कार्यों को विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा ने रेड क्रॉस के सात सिद्धांतो को अपने जीवन में अनुसरण करने को आवाहन किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को रेड क्रॉस की आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया गया । छात्रों को रक्तदान करने, असहायों की सहायता करने, के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. महेश कुमार, श्री देवेन्द्र लाल एवम शिक्षणेत्तर कार्मिकों में श्री महिपाल सिंह,श्री हेम जोशी , हेम चन्द्र कांडपाल,श्रीमती हेमा गोस्वामी,चंद्रप्रकाश कुड़ाई उपस्थित रहे।