नैनीताल। बुधपूर्णिमा के दिन उत्तराखंड भोटिया जनजाति समिति द्वारा मल्लीताल बी. डी. पांडे अस्पताल में रक्तदान एवं फलवितरण का आयोजित किया। जिसमें 13 लोगों ने रक्तदान किया।
नैनीताल । बुधपूर्णिमा के दिन मल्लीताल बी.डी.पांडे अस्पताल में उत्तराखंड भोटिया जनजाति समिति के सदस्यों द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया।
,जिसमें तेनज़िन लोडो भोटिया ,कुंगा खंपा ,विपिन सिंह खिमाल, हिसे डोलमा ,फुडोमा ,केसांग ,बबली ,इशिता डोलकर ,विक्रम ,पपू आर्य, राहुल देव ,त्सेरिंग यांकी ,तेनज़िन चोम्बेल , सचिन नेगी , आदि ने रक्तदान किया। समिति के सदस्यों द्वारा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित भी किए गए।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल,डॉ प्रियांशु,विक्रम रावत,किसन सिंह नेगी, आदि मौजूद रहे।