@. शुभारंभ… ★. ओखलकांडा लोहाखाम ताल में दो दिवसीय बैसाखी मेले का शानदार आगाज ★. लोहाखाम बैसाखी मेले में लोकगायक राकेश पनेरु ने ‘पतलोट की सुनीता, गा कर बांधा समां रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

45

ओखलकांडा भीमताल (लोकचूली)। बैसाखी पूर्णिमा मेले के अवसर पर लोकचूली लोहाखामताल में चल रहे दो दिवसीय मेले का शुभारंभमेला कमेटी अध्यक्ष दीवान सिंह मटियाली प्रदीप सिंह मटियाली पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम झोड़ा चाचरी की धूम रही एवं प्रातः काल में पवित्र कुंड में स्नान के बाद जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान कुंड में लगभग 2000 लोगों द्वारा स्नान किया गया। खनवाल, राकेश जोशी, राकेश पनेरु ने पतलोट की सुनीता, क्रीम पाउडर, हिट दे साली म्यार दगड़, का छ तेरो जलेबी को डाब ओ हिमा जाग एवं अन्य कुमाऊंनी गीतों को गाकर भक्तों को थिरकने को मजबूर कर दिया। प्रातः काल में पवित्र कुंड में स्नान के बाद मुख्य पुजारी द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं भक्तजनों द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया। साथ ही लोकचूली लोहाखाम धाम के भी दर्शन लगभग लगभग सभी भक्त जनों ने किए। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक पूरन रुवाली, प्रकाश मटियाली, कुंवर मटियाली, श्याम सिंह मटियाली, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशताल ललित भट्ट केडी रुवाली सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।