@घर में हुआ झगड़ा, नाराज युवती ने खाया जहर… ★परिजनों ने आनन फानन में युवती को लेकर पहुँचे अस्पताल… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल

176
oplus_2

@घर में हुआ झगड़ा, नाराज युवती ने खाया जहर…

★परिजनों ने आनन फानन में युवती को लेकर पहुँचे अस्पताल…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल। 38 वर्षीय युवती ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजन आनन फानन में उसे लेकर मल्लीताल बी.डी. पांडे अस्पताल पहुँचे, जहां डॉक्टर द्वारा उसका उपचार शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह मल्ला बग्गड़ पोखरी धार की है जहां घरेलू कलह के चलते एक युवती के जहर गटक लिया। युवती के तीन बच्चे भी है,व पति टेंट का काम करता है , घरेलू कलह के चलते युवती की परिजनों से कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। वहीं डॉ नेहा ने कहा कि मरीज की स्थिति अभी खतरे से बाहर है ।