नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की महिला एवं पुरुष वर्ग की मिनी गोल्फ टीमों ने 23 से 25 अप्रैल के दौरान जगदीश प्रसाद झबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय, झुंझुनूं (राजस्थान) में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता 2024–25 में भाग लिया और कुल 1 स्वर्ण एवं 5 रजत पदकों के साथ विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता टीम इवेंट आधारित थी, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों ने विभिन्न प्रारूपो में भाग लिया। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पुरुष वर्ग में स्ट्रोक डबल्स इवेंट में योगेश पांडेय एवं दीपक अधिकारी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
इसके अतिरिक्त पुरुष टीम को टीम इवेंट में रजत पदक प्राप्त हुआ।महिला टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीनों श्रेणियों टीम इवेंट, सिंगल्स इवेंट एवं डबल्स इवेंट में रजत पदक अर्जित किए।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने विजेता खिलाड़ियों एवं पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के 35 विश्वविद्यालयों की महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया और कुमाऊँ विश्वविद्यालय की टीमों ने अनुशासित एवं संगठित खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि टीम के मैनेजर लोकेश पांडेय एवं श्वेता भाकुनी रहे।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंदरवाल, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, डी.एस.बी. परिसर निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा, डी.एस.डब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. संतोष यादव, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. महेंद्र राणा, डॉ. रीतेश साह , प्रो. राजेश ऊभान, प्रो. एन.एस. बनकोटी, डॉ. पवन कुमार बक्शी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह एवं विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने टीम को बधाई दी।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट