नैनीताल। जनपद नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यालय मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के सभागार पर आयोजित की गयी।
कार्यशाला में किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के राज्य प्रतिनिधि डॉ0 अखिलेश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि किलकारी कार्यक्रम गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित मोबाइल आधारित पूर्णतः निःशुल्क सेवा है, जिसमें भारत सरकार के नंबर 01244451660 से गर्भावस्था और नवजात बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सलाह लाभार्थी को फोन काल के माध्यम से साप्ताहिक रूप से मिलती है। लाभार्थी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 14423 डायल करके भी किलकारी के संदेश सुन सकते हैं। कार्यशाला के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के लिए भारत सरकार द्वारा मोबाइल आधारित प्रशिक्षण कोर्स मोबाइल अकादमी की भी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि आशा कार्यकर्ता अपने मोबाइल फोन से गर्भावस्था और नवजात बच्चे के स्वास्थ्य से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करती है।
कार्यशाला के दौरान जनपद नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरीश चंद्र पंत द्वारा बताया गया कि लाभार्थियों तक किलकारी सेवा की पहुंच बढाने के लिए अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं वृहद् प्रचार प्रसार किये जाने की आवश्यकता है। डॉ० पंत द्वारा ए०एन०एम०,एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एन0सी0 तिवारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मदन मेहरा द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिला एवं धात्री महिला को किलकारी कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया जायेगा। इस उपलक्ष्य पर बीते वर्ष के कार्य निष्पादन के आधार पर ब्लॉक टीम को पारितोषक भी दिया गया।
इस कार्यशाला में ए सी एम ओ डॉ0 एन0सी0 तिवारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, दीवन बिष्ट जिला आई0ई0सी0 , सरयू जोशी- जिला समन्वयक आशा कार्यक्रम, पंकज तिवारी, जिला डाटा मैनेजर, सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक समन्वयक, डाटा एंट्री ओपरेटर इत्यादि मौजूद थे।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट