नैनीताल। शुक्रवार को यूपी 32 ईएस 8170 वाहन से लखनऊ के पर्यटक अमरेंद्र वर्मा अपने परिवार सहित नैनीताल घूमने आ रहे थे,तभी बल्दियाखान के समीप पर्यटकों के वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गया और बीच सड़क पलट गया। राहगीरों द्वारा दुर्घनाग्रस्त वाहन की सूचना पुलिस तल्लीताल पुलिस को दी और साथ ही वाहन में फसे पर्यटकों को बाहर निकाला।गनीमत यह रही किसी पर्यटक को गंभीर चोट नहीं आई। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि क्रेन से पर्यटकों के वाहन को सीधा कर हटवा दिया गया है। पर्यटकों की ओर से सामने जंगली जानकर आने की बात कही जा रही है। उसे बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट