@औचक निरीक्षण… ★कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने किया परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण… ★समय से परिणाम पर घोषित किये जाने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

17

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के माननीय कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने 21 मई 2025 को विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज हल्दूचौड़, पाल कॉलेज हल्द्वानी, महिला महाविद्यालय हल्द्वानी तथा एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति महोदय ने परीक्षा केंद्रों एवं मूल्यांकन केंद्रों की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
प्रो. रावत ने स्पष्ट किया कि परीक्षा मूल्यांकन विश्वविद्यालयीय व्यवस्था का एक अभिन्न एवं आवश्यक दायित्व है, और प्रत्येक शिक्षक को इसे निष्ठा एवं गंभीरता से निभाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य इस वर्ष जून 2025 के अंत तक समस्त परीक्षाफल घोषित करना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी बनाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षक एवं विश्वविद्यालय प्रेक्षक की व्यवस्था लागू की गई हैं।
निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. रावत ने मूल्यांकन कक्षों में उपलब्ध संसाधनों, शिक्षकों की उपस्थिति तथा उत्तरपुस्तिकाओं की गोपनीयता की भी समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे मूल्यांकन कार्य को अपनी शैक्षणिक और नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए समयबद्ध ढंग से कार्य संपन्न करें, जिससे विद्यार्थियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रो. रावत ने बताया कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के साथ-साथ समयबद्ध एवं निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे मूल्यांकन एवं परीक्षा कार्यों में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करें जिससे समयबद्व परीक्षाफल घोषित किया जा सकें।