@नैनीताल (उत्तराखंड) के द्वारा ग्रीष्म नाट्य महोत्सव का आयोजन… ★महोत्सव लोक में संस्कृति व कला का अद्भुत संगम… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

18
Oplus_16908288

नैनीताल। इस वर्ष गर्मियों के अवसर पर लीलाधर भट्ट कल्याण समिति उत्तराखंड एवं मंच आर्ट एंड थिएटर डेवलपमेंट सोसाइटी, नैनीताल (उत्तराखंड) के द्वारा ग्रीष्म नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव लोक संस्कृति व कला का अद्भुत संगम होगा जो ना सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि देशभर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक विशेष आकर्षण रहेगा।

इस महोत्सव में उत्तराखंड के स्थानीय और विभिन्न स्थानों से आए कलाकार, लोक कलाकार और सास्कृतिक समूह अपने-अपने पारंपरिक नाटक व नृत्य की प्रस्तुति देंगे। साथ ही शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
महोत्सव का उद्देश्य समाज को एक सशक्त दिशा देना है जिससे समाज में पारंपरिक लोक विधाओं को बढ़ावा मिले व नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिले ।

महोत्सव में विशेष रूप से विभिन्न स्थानों से नाटक दल अपनी टीम लेकर प्रतिभाग कर रहे हैं।
यह महोत्सव ना केवल मनोरंजन का माध्यम होगा बल्कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के संवर्धन का भी एक सशक्त प्रयास रहेगा।
आयोजक इद्रीस मलिक इद्रीस मलिक ने बताया
ग्रीष्मकालीन नाट्य महोत्सव के अंतर्गत आज् दिल्ली से आई हुई 5 एलिमेंट्स की टीम ने अपना प्रसिद्ध नाटक “पड़ोसन” का मंचन किया। लगभग पौने दो घंटे के इस हास्य नाटक का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। इस नाटक का मंचन आज और कल भी जारी रहेगा।
नाटक से पहले स्थानीय रंग कर्मियों के द्वारा मंच संस्था के सचिव व मंच संस्था के आयोजक इद्रीस मलिक की पत्नी स्व• कवल मलिक को पुष्पांजलि दी गई जो कि पिछले वर्ष 21 नवम्बर को इस दुनियां के रंगमंच से दूर चली गई थी। उसके बाद उनकी बिटिया ओशीन ने अपनी माँ के बारे में श्रद्धापूर्वक कुछ प्रेरक प्रसंग दर्शकों के समक्ष रखें।

ये महोत्सव आगामी 30 जून तक जारी रहेगा।
महोत्सव में राजेश आर्या, एच. एस. राणा, मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, विनोद देशपांडे, ओशीन मलिक, सुमन कीर्ति, नीरज डालाकोटी, रोहित वर्मा, पवन कुमार ,मो० जावेद हुसैन, सुनील कुमार, कौशल साह, दिलावर सिराज, डा मोहत सनवाल, तिलकराज जोशी, जस्सी राम, अनिल कुमार, नवीन बेगाना, किशन लाल, मोनू भकुनी, मोहन लाल, मनोज साह टोनी, नसीर अली , अनवर रजा आदि उपस्थित रहे ।