@. शर्मनाक… ★. देवभूमि एक बार फिर हुई शर्मसार, 14 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म ★. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, महिला की तहरीर पर की कार्रवाई रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

340

पिथौरागढ़:

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एक नेपाली नामजद व्यक्ति को वड्डा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि बीते सोमवार को क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी। इसमें कहा गया था कि योगेंद्र लौहार निवासी बैतड़ी (नेपाल) व हाल निवासी टकाना पिथौरागढ़ उनकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 137 (2)/64 एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी को मामले की जांच सौंपी गई। बुधवार को महिला हेल्पलाइन प्रभारी उपनिरीक्षक सुशीला आर्या की टीम ने आरोपी को पिथौरागढ़ के वड्डा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की जाएगी।