@दुर्घटना… @नैनीताल ट्रक की टक्कर से 2 करोड़ की कार हुई क्षतिग्रस्त.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

278
Oplus_16908288

नैनीताल। शुक्रवार दिल्ली से घूमने आए पर्यटक इमरान अपनी पोर्श पैनामेरा कार से नैनीताल आए थे।देर शाम जब वह पंगोट क्षेत्र से लौट रहे थे तब इमरान ने अपनी कार किलबरी के समीप सड़क किनारे पार्क कर वह फोटोग्राफी करने लगे।

इस दौरान नैनीताल से पंगोट जा रहा ट्रक पर्यटकों भीड़ के चलते सड़क किनारे कार से जा भिड़ा। जिसके कारण रोड में भारी जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने मल्लीताल पुलिस को इसकी सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और ट्रक को हटाकर फिर से यातायात सुचारू कराया।