नैनीताल। भीमताल चांफी के समीप मुसाताल में तैरने गए वायुसेना के 4 जवानों में 2 की डूबने से मौत हो गई है, जबकि 2 जवान बच गए है। ये चारों जवान एयरफोर्स में तैनात हैं और इनके साथ 4 युवतियां भी घूमने आई थी। कुल 8 लोग पठानकोट से नैनीताल घूमने आए थे जिसमें 4 युवक हैं और 4 लड़कियां हैं। जनाकारी के मुताबिक चांफी के समीप मुसाताल में जब ये चारों नहाने के उतरे तो अचानक साहिल और प्रिंस यादव डूबने लगे उन्हें बचाने के लिए सौरभ और बृजेन्द्र भी तालाब में उतर गए,इसके बाद वो दोनों भी पानी मे फंस गए। हालांकि बड़ी मुश्किलों के बाद दोनों की जान बच पाई, लेकिन साहिल व प्रिंस यादव नही बच पाए दोनों की डूबने से मौत हो गयी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर डूब गए दोनो जवानों को बाहर निकाल लिया ।
सीओ भीमताल ने बताया कि ये चारों युवक पठानकोट एयरफोर्स में तैनात थे और नैनीताल घूमने आए थे। भीमताल सीओ प्रमोद साह ने बताया कि बॉडी निकाल ली गयी हैं और पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इनके यूनिट को भी घटना की सूचना दी गई है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट