नैनीताल एसडीएम नवाजिश खलिक की ताबातोड़ कार्यवाही… टैक्सी-बाइक पर कार्रवाई, 25 वाहन चालान…. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर “नैनीताल…

209
Oplus_16908288

नैनीताल। एसडीएम नवाजिश खालिक के नेतृत्व में आज टैक्सी-बाइक के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम भी शामिल रही।
एसडीएम ने बताया अभियान के दौरान कुल 25 चालान किए गए, जिनमें 15 टैक्सी-बाइक और बाकी चारपहिया वाहन जो नो-पार्किंग ज़ोन में खड़े पाए गए।

Oplus_16908288

उन्होंने बताया कि टैक्सी-बाइक को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें सड़कों पर जाम लग रहा था जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्थित रूप नही चल पा रहा था। जिसको ध्यान में रखते हुए आज यह कार्रवाई की गई।
एसडीएम नवाजिश खालिक ने साफ शब्दों में कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने और नियमों का पालन नही करने वालो के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। इस दौरान 15 टैक्सी-बाइक और 10 अन्य वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने कहा टैक्सी-बाइक के अवैध संचालन पर शिकंजा रोक लगाई जायगी।
नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर जुर्माना किया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सख्त कार्यवाई की जाएगी। एसडीएम का अभियान शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।