नैनीताल में सफाई व्यवस्था को लेकर SDM नवाजिश खालिक की पहल.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

67
Oplus_16908288

नैनीताल । नैनीताल को सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत आज सोमवार को वार्ड नंबर एक स्टाफ हाउस क्षेत्र में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।इस अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक वहां मौजूद रहे।इस अभियान में एसडीएम भी सफाई करते हुए नजर आए और कर्मचारियों का उत्साह भी बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शुरू किया गया है और इसे अन्य वार्डों में भी निरंतर जारी रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि नैनीताल एक खूबसूरत पर्यटन स्थल और प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान चलाना अत्यंत आवश्यक है। शहर को साफ सुथरा रखना प्रशासन व नागरिकों की संयुक्त जिम्मेदारी है।