हल्द्वानी रात से हो रही लगातार बारिश के चलते क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर है। रविवार देर रात भारी बारिश के बाद शेर नाले में आए तेज बहाव की चपेट में एक फॉर्च्यूनर कार बह गई, जिसमें 10 लोग सवार थे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर निकला।
वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं। लगातार हो रही बारिश के बाद आपदा प्रबंधन टीम को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।