नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में हुआ भूस्खलन… सड़क में मलुवा आने से वाहनों की लगी लंबी कतार.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

124
oplus_2

नैनीताल । नैनीताल में हो रही बारिश के दौरान गुरुवार को सुबह दस बजे मल्लीताल बारापत्थर घोड़ा स्टैंड के समीप भारी भूस्खलन हो गया,इस दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में मलुवा व पेड़ सड़क पर आ गिरे।

जिसके चलते मोटर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। घोड़ा संचालक समिति के अध्यक्ष उमर ने बताया सुबह 10 बजे पहाड़ी से मलबा व पेड़ सड़क में गिरने लगे इस दौरान सड़क में वाहन भी चल रहे थे गनीमत यह रही कोई दुर्घटना नही हुई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोक निर्माण विभाग,सहायक अभियंता,गोविंद सिंह जनोटी, ने मलुवे को हटाने के लिए तत्काल जे. सी. बी. मशीन को भिजवाया।

इस दौरान मोटरमार्ग में दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई।
जे. सी. बी. मशीन के द्वारा मलबा हटाने के बाद फिर से वाहनों का आवागमन सुचारू हो गया है।