नैनीताल। हल्द्वानी जिला पंचायत सीट रामड़ी आनसिंह पनियाली से निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल ने बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी की निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को
निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 वोट से हराया।
इस जीत ने न केवल क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं, बल्कि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की साख पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं।
जनसभा के दौरान विधायक बंशीधर भगत ने खुले मंच से जनता से अपील करते हुए कहा था कि यदि आप बेला तोलिया को जिला पंचायत सदस्य बनाते हैं, तो पार्टी उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएगी, जबकि इसके उलट मतदाताओं ने अपना विश्वास छवि कांडपाल पर जताया।
छवि कांडपाल की भारी मतो से जीत के पीछे उनके पति प्रमोद बोरा की बीजेपी संगठन में सक्रिय भूमिका और मजबूत जनसंपर्क का बड़ा योगदान माना जा रहा है। चुनाव के दौरान उनकी रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने निर्णायक भूमिका निभाई।
जीत के बाद छवि कांडपाल ने कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है। वह भविष्य में भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी ।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट