नैनीताल । नैनीताल के एक पूर्व छात्र अब उसी नगर में स्थित नेवल एनसीसी यूनिट का नेतृत्व कर रहे हैं। कैप्टन (भारतीय नौसेना) मृदुल शाह ने 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल के नए कमांडिंग ऑफिसर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नियुक्ति से यूनिट में नव ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है।
कैप्टन मृदुल शाह का जन्म नैनीताल में हुआ और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यहीं के सनवाल स्कूल में प्राप्त की। इसके बाद वे शिमला चले गए जहाँ से उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) के 84वें कोर्स के साथ रक्षा सेवा में कदम रखा और 1 जुलाई 1994 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया। उन्होंने मिसाइल और गनरी (तोपखाना) में विशेषज्ञता हासिल की और कई अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर सेवा दी है। साथ ही, वे नौसेना मुख्यालय, नई दिल्ली में भी महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुके हैं।
पदभार संभालने के बाद कैप्टन शाह ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यूनिट में अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि कैडेट्स को गुणवत्ता प्रशिक्षण मिल सके।
उनकी नियुक्ति से यूनिट को न केवल अनुभवी नेतृत्व प्राप्त हुआ है, बल्कि यह भी एक प्रेरणास्पद उदाहरण है कि एक स्थानीय छात्र अब उसी नगर में नौसेना एनसीसी यूनिट का नेतृत्व कर रहा है। यह पूरे नैनीताल के लिए गौरव की बात है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट