तल्लीताल डांठ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा दूसरी जगह स्थानांतरित.. रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…

158

नैनीताल । तल्लीताल डांठ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को डांठ से हटा के दूसरी जगह स्थानांतरण किया जाएगा। शुक्रवार देर शाम को गांधी जी की प्रतिमा को स्थानांतरण करने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसे पुराने बस स्टेशन के सामने स्थापित किया जाना है।
तल्लीताल डांठ के चौड़ीकरण के लिये गाँधीजी की मूर्ति को शिफ्ट किये जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने बनाया था,जिसको लेकर कई संगठनों द्वारा विरोध किया गया । नैनीताल की पहचान से जुड़ी मूर्ति को हटाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने तल्लीताल से गाँधीजी की मूर्ति हटाने पर रोक लगा दी थी। अब जिला प्रशासन ने गांधी जी की मूर्ति को कुछ मीटर की दूरी पर शिफ्ट करने का निर्णय किया है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड नैनीताल द्वारा सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह मूर्ति पुराने बस स्टेशन के सामने शिफ्ट की जानी है। इस क्रम में शुक्रवार को गाँधीजी की मूर्ति उतारी गई ।