नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा में चलाया सत्यापन अभियान… 1100 लोगों का किया गया सत्यापन.. अनियमितता पाने पर 33 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही… रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल..

20

हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान में लगभग 1100 व्यक्तियों के सत्यापन किये गये। इस दौरान लगभग 1400 व्यक्तियों से पूछताछ/ सत्यापन कार्यवाही के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 06 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पु०अधि० के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें 03 चालान संयोजन शुल्क रु0 15000 जुर्माना तथा 03 कोर्ट के चालान किए गए।
अनियमित्ता पाये जाने पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत 27 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर संयोजन शुल्क 6750 रु0 जुर्माना किया गया। अभियान में (कुल 33 चालान संयोजन शुल्क रु0 21750) जुर्माना वसूला गया।
सत्यापन कार्यवाही में ही वाहन चैकिंग के दौरान MV ACT के अन्तर्गत 01 वाहन को सीज किया गया।
सत्यापन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र में किरायेदार के रुप में निवास कर रहे बाहरी लोगों एवं सम्बन्धित मकान मालिकों को भी किरायेदारों का अतिशीघ्र सत्यापन कर विवरण थाने में उपलब्ध कराने की हिदायत दी गयी। सत्यापन अभियान निरंतर जारी रहेगी, आम नागरिकों से भी सत्यापन अभियान में सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गयी।