भीमताल-सलड़ी मार्ग में आया मलबा.. लगातार हो रही तेज के बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

65

नैनीताल। नैनीताल व उसके आसपास के क्षेत्रों लगातार हो रही बारिश के बाद भीमताल से हल्द्वानी को जाने वाले मार्ग सलड़ी में मलबा आने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। देर रात लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आज दिन भर बारिश के चलते भीमताल-सलड़ी मार्ग पर मलबा आ गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद जिला प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मशीन भेज कर मार्ग अतिशीघ्र खुलवाले का काम शुरू कर दिया,जिसके बाद आवाजाही बहाल हो पाई।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से पहाड़ी मार्गों की यात्रा से बचें ।