नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में भुजियाघाट के समीप आज तेज बारिश के चलते रोड पार करते समय नैनीताल के रहने वाले दो युवक अरुण पुत्र राकेश लाल, निवासी रैमसे अस्पताल के पास, नैनीताल
अभिजीत तिवारी, निवासी बड़ा बाज़ार नैनीताल, बह गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने अपनी टीम और SDRF, फायर सर्विस व स्थानीय युवाओं की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान
एक युवक को तुरंत 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया,
वहीं
दूसरे युवक को सीओ हल्द्वानी लोहनी ने अपने सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जनाकारी के मुताबिक दोनों घायल अभी ठीक है।