नैनीताल । नैनीताल पिछले कई दिनों लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते नैनीताल- हल्द्वानी मार्ग पर नैना गांव के समीप भारी मलबा आ गया, जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जनाकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे है, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल है।वहीं
प्रशासन अलर्ट मोर्ड में है सूचना मिलते ही रोड में आए मलबा को जेसीबी से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है।