नैनीताल- बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतदान के दौरान गोलीबारी से हड़कंप मच गया।
फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में लगी गोली, जिसे तत्काल बेतालघाट अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया। गोलीबारी की घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने और माहौल बिगाड़ने के इरादे से यह वारदात की गई है ।आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है । घटना की सूचना मिलते ही
मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।वहीं इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं।