नैनीताल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

26

नैनीताल। नैनीताल 15 अगस्त आज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोद तिवारी पूर्व महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व और न्यायपालिका की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी उपस्थित युवा अधिवक्ताओं और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योगेश पचोलिया ने बोलने की स्वतंत्रता, मौलिक अधिकारों एवं भाईचारे पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अविदित नौलियाल और अधिवक्ता अमनजोत चड्ढा ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अधिवक्ता सैयद काशिफ़ जाफ़री, प्रभा नैथानी, मीना बिष्ट पचोलिया, कल्यान सिंह मेहता, कौशल शाह जगाती, ज्ञानमती कुशवाहा, मुकेश रावत, नवीन बिष्ट, ध्रुव चंद्र,भुवन प्रसाद, बिष्ट ,
हर्षी गुप्ता, अनामिका, नैंसी, पल्लवी पंत मौजूद रहे।