भीषण अग्निकांड नैनीताल हाई कोर्ट को जाने वाली सड़क मोहन को चौराहे के समीप पुराने भवन में लगी आग.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

324
Oplus_16908288

नैनीताल। मल्लीताल हाई कोर्ट को जाने वाले सड़क मार्ग में मोहन को चौराहे के समीप देर रात एक पुराने भवन में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

बाज़ार में से लगे होने कि वजह से बाकी भवनों व दुकानों,होटलों को भी इससे खतरा बढ़ गया है। जनाकारी के अनुसार जिस भवन में आग लगी वहाँ पर रहने वालों को बाहर निकला जा रहा । आग लगने के कारणों का अभी पता नही।