भीषण अग्निकांड.. मल्लीताल मोहन को चौराहे के पुराने भवन में लगी आग.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

127
Oplus_16908288

नैनीताल । मल्लीताल हाई कोर्ट मार्ग पर मोहनको चौराहे में बुधवार देर रात्रि एक भवन में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया देर रात दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही।

जानकारी के अनुसार रात्रि दस बजे घर के अंदर से अचानक धमाका हुआ और धुएं के साथ आग लग गई। पल भर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घर के अंदर से फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी।

मौके में मोजूद कुछ लोगों का कहना है कि अभी भवन में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं ।सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और रेस्क्यू अभियान जारी है।

घर में एक महिला के फंसे होने की भी सूचना है। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली करा दिया है। साथ ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी गई है।