नैनीताल। नैनीताल में 123 वें मां नंदा देवी महोत्सव शुरुआत हो गई है।गुरुवार श्री राम सेवक सभा में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
इसके बाद श्री राम सेवक सभा में गणेश वंदना और मां नंदा सुनंदा वंदना की प्रस्तुति दी गई।
शाम चार बजे माँ के भक्तों का दल धार्मिक ध्वज और कुमाऊँनी गाजे बाजे के साथ से कदली वृक्ष लेने चोपड़ा गांव रवाना हुआ।
जहाँ से कदली वृक्ष लाया जायेगा वहाँ पर 21 पौधें रोपित किए जाएंगे। श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी, ने कहा इसबार मेले को भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम संचालन हेमंत बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, नवीन पांडे ने किया। इस दौरान एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ,एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, हरीश राणा, मोहित साह, मिथिलेश पांडेय, कमलेश ढौंडियाल, गोपाल रावत, पालिका ईओ रोहिताश शर्मा, शांति मेहरा, हेमंत बिष्ट नवीन पांडे, सभासद मुकेश जोशी, अंकित चंद्रा,पूरन सिंह बिष्ट रमेश प्रसाद, गजाला कमाल मौजूद रहे।