नैनीताल । नैनीताल पिछले कई दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते आज सुबह काठगोदाम- रानीबाग पुल के समीप भारी मलबा व बोल्डर गिरने से काठगोदाम भीमताल मार्ग में यातायात बाधित हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह तकरीबन 8 बजे अचानक रानीबाग से भीमताल जाने वाले पुल के समीप भारी मलबा व बोल्डर गिरने लगे गनीमत यह रही उस समय वहाँ से कोई वाहन नही गुजर रहे थे,नही तो भारी दुर्घटना हो सकती थी।
पुल से सामने भारी मात्रा में मलबा आने से रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं अल्मोड़ा, रानीखेत जाने वाले यात्रियों को ज्योलीकोट के रास्ते जाना पड़ रहा है । लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे है, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल है।